हमीरगढ़ में इंद्र पूजा कल, 3 को कन्या भोज कार्यक्रम
By : vijay
Update: 2024-08-01 18:02 GMT
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ़ में अच्छी बारिश की कामना को लेकर श्री द्वारकाधीश सुंदरकांड मण्डल की ओर से दो दिवसीय इंद्र पूजा व कन्या भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। द्वारकाधीश मंडल के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी नगरपालिका में अच्छी बारिश की कामना को लेकर के इंद्र पूजा व कन्या भोज का कार्यक्रम किया जा रहा है। मंडल के सदस्य जगदीश पांडिया ने हलचल को बताया कि 2 अगस्त को द्वारकाधीश मन्दिर प्रांगण में प्रातः 7:00 बजे द्वारकाधीश भगवान का अभिषेक किया जाएगा। प्रातः 8:15 बजे हवन व दोपहर को 2:15 बजे इंद्र पूजा की जायेगी। 3 अगस्त शनिवार को सुबह 9:15 बजे से चांद वाटिका में 1801 कन्याओं को भोजन करवाया जाएगा।