बनेड़ा में चोरों का उत्पात, एक ही रात में 3 बाड़ों पर बोला धावा, 5 बकरे ले गये
By : prem kumar
Update: 2024-12-31 13:56 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बनेड़ा कस्बे में बीती रात चोरों ने तीन बाड़ों पर धावा बोलकर 5 बकरे चुरा लिये। पशु चोरी की इस वारदात से ग्रामीण सहमे हैं। पीडि़त पशुपालकों ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी है।
पुलिस ने बताया कि बनेड़ा के खटीक मोहल्ला में बीती रात चोरों ने प्रवेश किया। चोरों ने इस मोहल्ले में स्थित रामदयाल खटीक, दिनेश खटीक व राधेश्याम खटीक के तीन बाड़ों में बंध 5 बकरे चुरा लिये। वारदात का पता मंगलवार सुबह चला। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। तीनों पीडि़तों ने बनेड़ा थाने में पशु चोरी की शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।