भीलवाड़ा बीएचएन। राज्य सरकार द्वारा 0-18 वर्ष तक के अनाथ, एकल महिला. दिव्यांगजन एवं अन्य 7 श्रेणियों के लाभार्थियों को पालनहार योजना के माध्यम से 750 से 2500 रू प्रतिमाह सहायता राशि दी जाती है। योजना में प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में बच्चों के विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन नवीनीकरण करवाना आवश्यक है, ताकि नियमित रूप से भुगतान मिलता रहे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि अभी भी जिले में 497 पालनहारों के 645 बच्चों का शैक्षणिक वर्ष 2023-24 का वार्षिक सत्यापन नहीं करवाये जाने के कारण भुगतान नहीं हो रहा है। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 का वार्षिक सत्यापन करवाने की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल तक की निर्धारित समयावधि में छूट दी गई है। अब पात्र लाभार्थी 31 मई तक नजदीकी ई-मित्र पर विद्यालय का नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र सत्र 2023-24 का ले जाकर वार्षिक सत्यापन करवा सकते है। लाभार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि के भीतर सत्यापन नहीं करवाने की स्थिति में लंबित शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन को स्थाई रूप से निरस्त कर दिया जायेगा।