भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन 28 से

By :  vijay
Update: 2024-12-26 12:19 GMT



भीलवाड़ा  । भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन 28-29 दिसंबर 2024 को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब में आयोजित होगा। राजस्थान मध्य प्रांत अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि संस्कार, सेवा, और सामाजिक समरसता पर केंद्रित यह आयोजन देशभर से हज़ारों प्रतिनिधियों को एकजुट करेगा।

परिषद पिछले 62 वर्षों से “स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत” की परिकल्पना को साकार करने में जुटा है, 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन में परिषद के कार्यों की समीक्षा, नई दिशा तय करना, और समाज में परिवर्तन के लिए पंचसूत्र – पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, महिला सशक्तिकरण एवं कुटुंब प्रबोधन – को प्रभावी रूप से लागू करने पर चर्चा की जाएगी। अधिवेशन से पूर्व, दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस परिषद के शीर्ष नेतृत्व में होगी। 

Similar News