रोटरी क्लब ने सूचना केंद्र चौराहे पर लगाया पल्स पोलियो बूथ, 332 बच्चों को पिलाई दवा

Update: 2025-11-23 13:40 GMT


​भीलवाड़ा । रोटरी क्लब भीलवाड़ा ने रविवार को सूचना केंद्र चौराहे पर पल्स पोलियो अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कैंप का आयोजन किया। इस शिविर में 332 नौनिहालों को पोलियो की जीवनरक्षक खुराक पिलाई गई। क्लब के इस प्रयास को स्थानीय प्रशासन और आम जनता से भरपूर सराहना मिली। ​कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. रामकेश गुर्जर ने बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने क्लब के सदस्यों के सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी बेहद आवश्यक है।​कार्यक्रम के संयोजक पंकज लोहिया और रमेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब हर वर्ष इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्य करता है। पोलियो मुक्त भारत के सपने को साकार करने में यह बूथ मील का पत्थर साबित हुआ। ​इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय हिरण, असिस्टेंट गवर्नर अजय जैन, सचिव सिद्धार्थ गोयनका सहित क्लब के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को दवा पिलाने में सहयोग किया। ​बूथ की सफलता सुनिश्चित करने में मनीष मुंडा, सुनील अग्रवाल, योगेश बियानी, भारत मानसिंहका, विनीत बंसल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, और आनंद बाहेती सहित कई अन्य सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया। क्लब ने संकल्प लिया है कि वे भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा कार्यों में अग्रणी रहेंगे।

Similar News