भीलवाड़ा सहित 35 जिलों में खुलेंगे उजाला क्लिनिक, 7 घंटे संचालन, ये मिलेंगी सुविधाएं

Update: 2024-12-09 03:30 GMT

भीलवाड़ा।प्रदेश के भीलवाड़ा सहित 35 जिलों में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत  उजाला क्लिनिक  खुलेंगे,इनमें  मरीजों को अनेक प्रकार की सुविधा व उपकरण मिलेंगे। उजाला क्लीनिकों पर वेट मशीन, बीपी मशीन, स्टेथोस्कोप, थर्मामीटर, मेजरिंग टेप, टॉर्च, फ्लश लाइट, स्नेल लैंस चार्ट, हाईट चार्ट, सेनेटरी नेपकिन, गर्भनिरोधक, आईएफए, एल्बेंडाजोल, पैरासिटमोल और निश्चय किट सहित आवश्यक उपकरण और दवाएं उपलब्ध रहेंगी। किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य संबंधित रिकॉर्ड संधारित किया जाएगा।राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राजस्थान के लिए 35 जिलों में उजाला क्लिनिक संचालित किए जाएंगे। इसके लिए चिकित्सा विभागीय स्तर पर संस्थानों का नाम तय कर संचालन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। प्रत्येक जिले में कुल 6 उजाला क्लिनिक संचालित होंगे। इनमें से एक जिला अस्पताल तथा पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होंगे। इन क्लिनिकों में किशोर-किशोरियों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा किशोरों से जुड़ी पत्र-पत्रिकाएं और गेम्स भी क्लिनिकों पर उपलब्ध होंगे। वर्तमान में प्रदेश के 15 जिलों में उजाला क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 35 जिलों हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। प्रत्येक क्लिनिक के लिए 50-50 हजार रुपए का बजट भी दिया है। उजाला क्लिनिकों का संचालन ओपीडी के नजदीक अधिक पेशेंट वाले चिकित्सा संस्थानों पर किया जाएगा। इन क्लिनिकों में 10 से 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरी लक्षित होंगे।

काउंसलर करेगा मन की बात

उजाला केन्द्रों का संचालन प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान हैल्थ काउंसलर किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएगा और उनके मन की बात सुनकर काउंसलिंग करेगा। इसके अलावा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिदिन दो घंटे मेडिकल ऑफिसर मौजूद रहेंगे।

इन जिलों में संचालन

उजाला क्लिनिकों का संचालन प्रदेश के अजमेर, अलवर, अनूपगढ़, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौडगढ़, चूरू, दौसा, डीडवाना-कुचामन, डींग, दूदू, श्रीगंगानगर, गंगापुर सिटी, हनुमानगढ़, जयपुर प्रथम व द्वितीय, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर ग्रामीण व शहर, केकड़ी, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, नागौर, नीम का थाना, पाली, फलौदी, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, शाहपुरा, सीकर और टोंक जिले में होगा।

Similar News