सुल्फत से ठगी का प्रयास, पूणे में इंजीनियरिंग कर रहे बेटे की गिरफ्तारी का डर बताकर मांगे 35 हजार, +92 नंबर से आया था कॉल
भीलवाड़ा बीएचएन। नई शाम की सब्जी मंडी में रहने वाली सुल्फत से ठगों ने ठगी का प्रयास किया, लेकिन सतर्कता के चलते वह ठगी से बच गई।
दरअसल सुल्फत पत्नी अशरफ यहां नई शाम की सब्जी मंडी में रहते हैं, जबकि उनका बेटा फजल पूणे में इंजीनियरिंग कर रहा है। शुक्रवार की शाम चार बजे सुल्फत के मोबाइल पर + 92 3307679266 से कॉल आया। इस नंबर के वाटसएप्प पर एक पुलिस इंस्पेक्टर का फोटो लगा था और सीबीआई लिखा था। कॉल रिसीव करने पर एक व्यक्ति ने सुल्फत से उसके बेटे का नाम लेकर बात शुरु करते हुये कहा कि आप इसके क्या लगते हो। इस पर सुल्फत ने कहा कि यह उसका बेटा है। फिर उसने एड्रेस पूछा तो सुल्फत ने भीलवाड़ा का ऐड्रेस बताया। इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपका बेटा एक लडक़ी को लेकर आया और उस लडक़ी के साथ तीन लडक़ों ने रेप किया है और लडक़ी की हालत गंभीर है। आपका बेटा पुलिस कस्टडी में है। यह सुनकर सुल्फत सकते में आ गई। इसके साथ ही कॉल करने वाले व्यक्ति ने सुल्फत से कहा कि आप कॉल नहीं काट सकती। इसके बाद सुल्फत से उक्त व्यक्ति ने 35 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। सुल्फत ने बेटे से बात कराने के लिए कहा तो फोन में किसी अनजान लडक़े के रोने व गिड़गिड़ाने की आवाज आई कि मुझे बचा लो। इसके बाद सुल्फत ने खुद को संभाला और तुरंत अपने बेटे को कॉल किया। बेटे से सुल्फत की बात हुई। बेटे ने बताया कि वह कॉलेज से परीक्षा देकर घर आया है। उसने खुद को सकुशल बताया। इसके बाद ही सुल्फत ने राहत की सांस ली। वहीं दूसरी और बेटे को कॉल कर जानकारी लेने की समझदारी ने ही सुल्फत को आज ठगी का शिकार होने से बचा लिया।
+92 वाले नंबर से आए कॉल तो हो जाएं सावधान
पिछले कुछ समय में वॉट्सऐप स्कैम के मामले भी तेजी से सामने आए है। इसमें वॉयस कॉल के जरिए लोगों को धमकाकर ठगा जा रहा है। अगर आपको वॉट्सऐप पर +92 का कोड के साथ कॉल आता है तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। पुलिस का कहना है कि + 92 नंबर से आजकल ठग पुलिस, नारकोटिक्स व ईडी के अधिकारियों की फोटो लगाकर करते हैं, जो वाट्सऐप कॉल कर लोगों को धमकाकर रुपयें ऐंठते हैं।