श्रीयादे मंदिर दरौली में वृक्षा रोपण 4 अगस्त को
By : नरेश ओझा
Update: 2024-07-31 13:04 GMT
उदयपुर। मेवलिया प्रजापति समाज के मेवाड़ चौखले की मासिक बैठक 4 अगस्त रविवार को ग्राम पंचायत दरौली स्थित श्रीयादे मंदिर परिसर में आयोजित होगी। मेवाड चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत ने बताया कि मासिक बैठक में समाज के रजिस्ट्रेशन पर चर्चा, जिला सम्मेलन पर विचार के साथ टेलीफोन डायरेक्टरी प्रकाशन के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। संयुक्त महामंत्री डीसी प्रजापत ने बताया कि हरित क्रांति एवं हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण श्रीयादे देवी मंदिर परिसर में किया जाएगा।