भीलवाड़ा बीएचएन। चोरी के एक मामले में दो साल से फरार 5 हजार रुपये के ईनामी स्थाई वारंटी दीपक शर्मा को गंगापुर पुलिस वडोदरा से दबोच लाई।
गंगापुर पुलिस के अनुसार, दीपक शर्मा 35 गंगापुर थाने में दर्ज चोरी के एक मामले में आरोपित था। वह दो साल से फरार था। कोर्ट ने दीपक के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपित की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। गंगापुर थाने में कांस्टेबल रामदेव जाखड़ व सुरेश ने दीपक शर्मा को गुजरात के वडोदरा से डिटेन किया और यहां ले आये, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।