भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में वांछित ₹5000 के इनामी को डीएसटी टीम और पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
शाहपुर पुलिस ने बताया कि जिले में चल रहे वांछित अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने बीगोद थाना क्षेत्र के जोजवा निवासी 35 वर्षीय गोपाल लाल पुत्र सुवा दास वैष्णव को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित ज्यादातर घर से बाहर रहता है और कई दिनों बाद आज अपने घर नजर आया। पुलिस ने मकान को घेरा और आरोपी गोपाल लाल को दबोच लिया। इसके बाद शाहपुरा पुलिस ने प्रकरण के संबंध में पूछताछ कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि गोपाल लाल पर अफीम डोडा चूरा बेचने का आरोप है। साथ ही गोपाल पर ₹5000 का इनाम भी घोषित था।