वार्ड 52 में टूटा नाला बना आफत, निगम की लापरवाही से बढ़ रहा खतरा

Update: 2026-01-28 12:23 GMT

 भीलवाड़ा। वार्ड नंबर 52 स्थित सिद्धि विनायक मेन रोड पर डेयरी बूथ के पास यूआईटी की दुकानों के सामने बना नाला लंबे समय से पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। नाले में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे क्षेत्रवासियों की परेशानी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम इस गंभीर समस्या की ओर आंखें मूंदे बैठा है।

क्षेत्र निवासी तिलकराज खटीक ने बताया कि नाले में पड़ी प्लास्टिक की थैलियां और गंदगी गायों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। कई बार मवेशी कचरा खाते देखे गए हैं, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा बना रहता है। वहीं नाला टूटा होने के कारण राहगीरों के गिरने की आशंका भी बनी रहती है, खासकर रात के समय यह जगह हादसे को न्योता दे रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले में लंबे समय से कचरा जमा होने से बदबू फैल रही है और आसपास के मकानों में संक्रमण फैलने का डर लगातार बना हुआ है। मच्छर और कीट पनपने से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

मोहल्लेवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि नाले की तुरंत मरम्मत करवाई जाए और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। लोगों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Similar News