कमजोर स्वास्थ्य योजनाओं पर जिला कलेक्टर सख्त, अधिकारियों को चेताया, आयुष्मान क्लेम और ई केवाईसी में तेजी लाने के निर्देश

Update: 2026-01-28 12:29 GMT

 भीलवाड़ा। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की धीमी प्रगति को लेकर जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने सख्त रुख अपनाते हुए चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में चेताया कि कमजोर प्रदर्शन करने वाले कार्यक्रमों में तुरंत सुधार किया जाए। बुधवार को आईएमए हॉल में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने एक एक योजना की गहन समीक्षा की और लक्ष्य के अनुरूप परिणाम नहीं मिलने पर कारण तलाश कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर संधू ने आयुष्मान आरोग्य योजना को लेकर विशेष नाराजगी जताते हुए कहा कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों के अधिक से अधिक क्लेम जनरेट कर आमजन को योजना का पूरा लाभ दिया जाए। उन्होंने क्लेम रिजेक्शन की संख्या घटाने, ई केवाईसी कवरेज बढ़ाने तथा वय वंदन योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का शत प्रतिशत पंजीकरण कराने पर जोर दिया। इसके साथ ही निःशुल्क दवा व जांच योजना, टीबी मुक्त भारत अभियान, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, एएनसी पंजीकरण, पूर्ण टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, एनसीडी स्क्रीनिंग, बैंक डेटा सिडिंग और निक्षय पोषण योजना की धीमी रफ्तार पर असंतोष जताते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए।

बैठक से पहले संयुक्त निदेशक जोन अजमेर डॉ. सम्पत सिंह जोधा ने भी जिले की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने आयुष्मान योजना में अधिक पैकेज बुक कराने, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के अनुरूप अधिक से अधिक चिकित्सा संस्थानों को प्रमाणित कराने, मेडलेपार में ऑनलाइन रिपोर्टिंग, परिवार नियोजन, आभा आईडी निर्माण, पूर्ण टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण कवरेज समय पर पूरा करने पर बल दिया। टीबी मुक्त भारत अभियान में लक्ष्य हासिल करने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश देते हुए उन्होंने एएनएम, आशा और सीएचओ कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने को कहा।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने स्लाइड शो के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की प्रगति प्रस्तुत की। इस अवसर पर अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल, जिला ड्रग वेयर हाउस प्रभारी डॉ. अशोक खटवानी, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. प्रदीप कटारिया, आरसीएचओ डॉ. अभिनव निर्वाण, उप जिला चिकित्सालयों के पीएमओ, समस्त बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, बीपीओ तथा सीएमएचओ कार्यालय के अनुभाग अधिकारी मौजूद रहे।

Similar News