45 निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, मरीजों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित
भीलवाड़ा। लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा संचालित लायंस आई हॉस्पिटल में शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में कुल 94 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 45 मरीजों का चयन कर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन किए।
क्लब अध्यक्ष पवन पंवार ने बताया कि यह शिविर लायंस क्लब के प्रांतपाल लॉयन रामकिशोर गर्ग के आओ खुशियां बांटे संदेश के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं पवन पंवार ने की, जबकि मुख्य अतिथि रिजन चेयरपर्सन लॉयन विनोद सिंघवी रहे। विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार मारू और भामाशाह लॉयन प्रवीण जैन ने ऑपरेशन करवाने वाले सभी मरीजों को कंबल वितरित किए। लायन हॉस्पिटल प्रभारी जे के बागडोदिया और एल बी रांका ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को आवश्यक दवाइयां, निःशुल्क चश्मे और डिस्चार्ज टिकट प्रदान कर सम्मानपूर्वक घर रवाना किया गया। शिविर को सफल बनाने में लायंस सदस्यों, पदाधिकारियों और अस्पताल स्टाफ का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा