तेज अंधड़ ने बरपाया कहर, उड़े टीन शेड, गिरी दीवार
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती दांथल ग्राम पंचायत के गोविंद सिंह जी का खेड़ा गांव में आज दोपहर बाद चले तेज अंधड़ व बारिश ने गांव में जमकर कहर बरपाता, तेज अंधड से आधा दर्जन से अधिक जगहों पर टीन शेड उड़ गए, वहीं करीब 70-80 फीट लंबी दीवार भी धराशाई हो गई, एकाएक हुई इस अंधड़ से लोग भयभीत हो गए और अपने घरों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई । ग्रामीण अभिताभ नायक ने बताया कि आज दोपहर बाद बदले मौसम ने गांव में जमकर कहर बरपाया, जहां आधा दर्जन से अधिक घरों में लोगों को काफी नुकसान हुआ, जिसमें श्यामलाल भील के मकान व बरामदा से करीब 20 सीमेंट के चंदर उड़कर दुर दांथल रोड़ पर जा गिरे, लक्ष्मण नायक के बरामदे के तीन-चार सिमटे के चदर गिर गए, विक्रम सिंह राणावत के हॉल पर लगे करीब 30 चदर सिमेट के चदर उड़कर पीछे गिर जा गिरे, महावीर सिंह के लोहे के चदर व पोल सहित उड़कर 200 फीट दुर पीछे खेत में गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन पर जा गिरे गनीमत रही की इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वहीं विद्युत लाइन के तार टूट कर गिर गए, डुगर नायक के खाखला पर बना टीन शेड के तीन-चार लोहे के चदर उड़ गए, चैन सिंह राणावत के नोहरे में तकरीबन 70-80 फिट लंबी पर 10 फीट ऊंची दीवार धराशाई हो गए, विनोद गहलोत के टेंट के गोदाम के लगे लोहे 8-10 चदर उड़ कर गिर गये, इसके साथी अन्य कहीं घरों में भी नुकसान पहुंचा है, ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कराकर उचित मुआवजे की मांग की है ।।