कपास की निराई गुड़ाई में जुटे किसान
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-06-11 06:03 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में इन दिनों किसान कपास की फसल की बुवाई करने के साथ ही निराई गुड़ाई के कार्य में जुट गए हैं, जिससे फिर से खेतों में रौनक लौट आई । किसान श्यामलाल श्रोत्रिय ने बताया कि इन दोनों किसान कपास की फसल की बुवाई व निराई गुड़ाई का कार्य कर रहे हैं, जिन किसानों के कुओं में पर्याप्त पानी है वह किसान बारिश से पूर्व कपास की बुवाई करने के साथ ही बुवाई हो चुकी फसल की निराई गुड़ाई कर रहे हैं, ताकि खरपतवार फसल को नुकसान नहीं पहुंचा सके, इसके साथ ही फिर से खेतों में रौनक लौट आई हैं । पानी की कमी के चलते क्षेत्र में कपास की फसल की बुवाई इस बार कम की जा रही हैं ।