भाविप करेगा पर्यावरण मित्र, सखी और दंपत्तियों का सम्मान

Update: 2024-06-27 10:04 GMT

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से पर्यावरण मित्र, पर्यावरण सखी, पर्यावरण दंपत्तियों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मातृ शक्ति, युगल दंपति जो 31 अगस्त तक 11 नवीन वृक्ष रोपित कर सेल्फी विद प्लांट प्रेषित करेंगे उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविन्दा प्रसाद सोडानी ने बताया कि वर्तमान में विकास के नाम पर वृक्षों की अत्याधिक कटाई व बढ़ते प्रदूषण के कारण तापमान बढ़ रहा है जिसके कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है। कहीं बर्फीला तूफान, तो कहीं जंगलों में आग, कहीं अति वर्षा के कारण बाढ़ तो कहीं वर्षा के अभाव में सुखा पड़ रहा है। इस भयावह होती जा रही स्थिति में कमी लाने के लिए इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सभी मिलकर एक साथ प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप में यह वसुंधरा की समाज व देश के द्वारा सच्ची सेवा होगी।

सभी शाखाओं को दिए निर्देश

सम्मान समारोह को लेकर प्रांत की ओर से सभी शाखाओं को निर्देशित किया गया है कि पर्यावरण व सम्मान समारोह की जानकारी युक्त पेम्फ्लेट अपनी शाखा के नाम से छपवाकर बांटे व सार्वजनिक स्थानों शिक्षण संस्थानों पर बैनर लगाए।े। सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यम से आमजन तक यह सन्देश अधिकाधिक पहुंचावे की 11 या अधिक नवीन वृक्ष रोपित कर सेल्फी विद प्लांट प्रेषित करने पर उन्हें पर्यावरण मित्र, पर्यावरण सखी, पर्यावरण दंपत्ति की उपाधि से परिषद् द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान के लिए चयन शाखा प्रकल्प प्रभारी करेंगे और चयनित को शाखा स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों में प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, वित्त सचिव शिवम प्रहलादका, प्रान्तीय संयोजक प्रर्यावरण एवं जल संरक्षण दिलीप पारीक, प्रान्तीय सह संयोजक पर्यावरण एवं जल संरक्षण अनुपम रतावा आदि लगे हुए है। 

Tags:    

Similar News