यह शहर का मौहल्ला है न कि गांव की गली, कीचड़ युक्त सड़क, सड़ांध मारते बासी फल, फिर भी लोग रहने को मजबूर

Update: 2024-07-20 09:04 GMT
यह शहर का मौहल्ला है न कि गांव की गली, कीचड़ युक्त सड़क, सड़ांध मारते बासी फल, फिर भी लोग रहने को मजबूर
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में नगर परिषद की अनदेखी और कृृषि मण्डी के व्यापारियों की लापरवाही से धांधोलाई में रहने वाले लोगों का जीना हराम हो रहा है। कृषि मण्डी के पिछवाड़े नाले में गंदगी का ढेर लगा है। मण्डी के पीछे स्थित गली में सड़े बासे फल फैंक दिए जाते है। जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना तो करना ही पड़ रहा है। आने जाने में भी दिक्कत हो रही है।

इस क्षेत्र के बाबू चौधरी ने बताया कि आज कृषि उपज मण्डी के सचिव से क्षेत्र के लोगों ने मिलकर इस समस्या को रखा है। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मण्डी के कई व्यापारी अपने सड़े गले फलों और उपज को पिछवाड़े गली में फैंक देते है। यह समस्या लम्बे समय से बनी हुई है लेकिन इसका निदान नहीं हो पा रहा है। नाले भी गंदगी अटी पड़ी है और वहां से गुजरने से तो लगता है जैसे किसी ग्रामीण और किसी कीचड़ भरे इलाके में आ गए हो और यह किसी शहर का हिस्सा न हो। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर व्यापारी इस गली में सड़े गले फल डालना बन्द नहीं करेंगे तो वे आन्दोलन करेंगे। मण्डी सचिव ने भी उनसे मिलने गए लोगों से कहा कि व्यापारी उनकी बात नहीं मानते। उन्होंने भी इस बारे में कहा था फिर भी वे समझाने का प्रयास करेंगे।

Similar News