गुरू पूर्णिमा पर मंदिरों में सजावट, गूरू पूजन और प्रसादी रविवार को

Update: 2024-07-20 09:07 GMT

भीलवाड़ा (सम्पत माली)। जिले में गुरू पूर्णिमा का पर्व रविवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर मंदिर पर सजावट की गई है। कल गुरूओं की पूजा अर्चना के साथ कई जगह प्रसादी का आयोजन भी रखा गया है।

गुरू पूर्णिमा को लेकर सांगानेरी गेट स्थित दूधाधारी मंदिर पर पूजन का कार्यक्रम प्रात: 8 बजे शुरू होगा। पुजारी कल्याणमल शर्मा ने बताया कि इसे लेकर मंदिर में तैयारियां चल रही है। पेच के बालाजी स्थित बालाजी मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम रखे गए है। पुजारी पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि सुबह गुरू पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। बालाजी को चोला चढाया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम भी रखे गए है।

प्रधान डाकघर के पास संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि रविवार को गुरू पूर्णिमा के मौके पर बालाजी को विशेष चोला चढाया जाएगा। इसके बाद पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इस मौके पर प्रसादी भी रखी गई है।

स्टेशन चौराहे स्थित हठीले हनुमान मंदिर पर भी गुरू पूजन का कार्यक्रम सुबह होगा। बालाजी को चोला चढाने के साथ ही भण्डारा भी रखा गया है। इसी तरह गांधी नगर स्थित गणेश मंदिर, शनिदेव मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, रिको स्थित पंचमुखी बालाजी, मंगलपुरा में हाथीभाटा आश्रम पर भी गुरू पूजन के कार्यक्रम रखे गए है। इन सभी मंदिरों पर आकर्षक सजावट की जा रही है। 

Similar News