बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च, किया प्रदर्शन
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। शाहपुरा व भीलवाड़ा जिले में बिजली कटौती सहित बिजली सबंधी तमाम समस्याओं को लेकर एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर के निर्देश पर मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में काग्रेंसजनों ने कांग्रेस कार्यालय से अधीक्षण अभियंता अभियन्ता कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। इसके बाद अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि बिजली समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सड़कों पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बारिश के इस मौसम में की जा रही अघोषित बिजली कटौती से भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले के किसान, मजदूर, युवा और बच्चे बच्चियों को खाना खाने और पढ़ाई के समय एवं रात को सोते समय भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। राज्य सरकार की लापरवाही के कारण विद्युत विभाग के अधिकारी गैर जिम्मेदार हो गये है। अगर ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली अघोषित विद्युत कटौती बंद नहीं हुई और बिजली का पूरे भीलवाड़ा- शाहपुरा जिले में सुचारू प्रबन्ध नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी लॉक, विधानसभा एवं जिला स्तर पर उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन में बताया गया कि बिजली जाने पर विभाग के लाइनमैन और जिम्मेदार अधिकारी फोन नहीं उठाते। थोड़ी सी बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली काट देते है, लाइट और तार आदि टूटने व फॉल्ट आने पर 2-2 दिन तक सही नहीं करते। ट्रांसफॉर्मर जल रहे है और कोई उनको बदल नहीं रहा, नये कनेक्शन का डिमाण्ड जमा होने के बाद भी कनेशन नहीं हो रहे है। जिले भर में बिजली के झूलते तारों के कारण करंट लगने से आये दिन मौत हो रही है पर उन तारों को सही करने का अभियान नहीं चल रहा है और लोगों की जिंदगियों से खेल हो रहा है।
पूरे प्रदेश में बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज की वसूली को वापस बन्द की जावें और भीलवाड़ा शाहपुरा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से जो मौतें हो रही है, उनका समय पर मुआवजा नहीं मिल रहा है और बारिश में जो मकान गिर रहे हैं उसका भी लोगों को समय पर मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, सरकार इन लोगों को भी तत्काल मुआवजा उपलध करवाये और इस कार्य के लिये जिला अधिकारियों को पाबन्द करे। ज्ञापन में 10 दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर बिजली विभाग का महाघेराव व उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस शहर ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरना, जिला संगठन महासचिव महेश सोनी, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक, महिला जिलाध्यक्ष रेखा हिरण, सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी, सुरेश ब्ब, रफीक मोहम्मद शेख, जीपी खटीक, राजेश चौधरी, दुर्गेश पानेरी, मनोज पालीवाल, आशीष राजस्थला, शंभुलाल गुर्जर, लीला देवड़ा, शिवराज सुराणा, मंजू राठौड़, अतुल सुराणा, लाजपत आचार्य, ईश्वर खोईवाल, हरफुल जाट, गुडवीन मसीह, निसार सिलावट, उस्मान पठान, दिलखुश ओझा, सुनील दत्त शर्मा, लादूलाल गुर्जर, हरकचंद कोठारी, ममता शर्मा, शमीम शमा, चन्द्रप्रकाश अमरवाल,जितेश चपलोत, गौरीशंकर दायमा, रामलाल गाडरी, रोशनलाल, सन्नी अहमद, रसीद मोहम्मद सहित कई कांग्रेस जन मौजूद थे।