पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी - एडीएम रतन कुमार

Update: 2024-07-25 11:59 GMT
पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी - एडीएम रतन कुमार
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें आगे आना चाहिए साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। यह बात संगम उद्योग समूह द्वारा एक लाख पौधे एवं पांच हजार ट्रीगार्ड वितरण अभियान के पांचवे दिन सोनी हॉस्पीटल परिसर में आमजन को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार ने कही। उन्होंने शहरवासियों से पौधे एवं ट्रीगार्ड प्राप्त कर उन्हें अपने आवासगृह के बाहर लगाने की अपील करते हुए कहा कि इससे शीतल माहौल, हरियाली, छायां व शुद्ध प्राणवायु प्राप्त होती है। समूह के प्रबंध निदेशक अनुराग सोनी ने बताया कि आज गुलाब, मीठा नीम, तुलसी, ड्रेसीना, रूइयो, सिंगोनिया, नींबू, आंवला सहित 30 प्रजातियों के फलदार, फूलदार एवं छायांदार 6950 पौधों एवं सुरक्षा हेतु 390 ट्रीगार्ड का वितरण हुआ। कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि पौधा वितरण में मुकेश अजमेरा, गुमानसिंह पीपाड़ा, जमनालाल जोशी, दुर्गाप्रसाद त्रिपाठी, दाताराम वर्मा, सुरेश सुराणा का सहयोग रहा। ट्री गार्ड वितरण प्रभारी हिम्मत पारीक ने बताया कि ट्री गार्ड हेतु दूरभाष पर संदेश भेजकर ट्री गार्ड वितरण किया जा रहा है। अभियान 27 जुलाई तक प्रातः 8 से 10 बजे तक चलेगा।

Similar News