पटवारी ने किसानों से वसूली अवैध राशि
कारोई (जगदीश माली) । कस्बे की उप तहसील के ग्राम पंचायत सेतूरिया के पटवार हल्का सेतूरिया का है जिसमें पटवारी मनीष कुमार ने मार्च 2024 में किसानों से लगान की वसूली की, जिसमें लोगों को गुमराह करके ₹20 के रसीद की जगह ₹2000 की रसीद थमाकर किसानों से दो ,दो हजार रुपए वसूल लिए। इस तरह राजस्व ग्राम केसरपुरा ,सेतुरिया, पीली खेड़ा एवं अन्य गांव के लोगों से लगान के नाम पर अवैध वसूली की है। दो-तीन दिन पहले कुछ किसानों ने इसके बारे में उप तहसीलदार कारोई को शिकायत की, शिकायत हो जाने के पश्चात पटवारी मनीष कुमार दिन-रात पटवार हल्का सेतुरीया के राजस्व गांवों में जाकर लोगों को यह कहने लगा की जो राशि आपसे वसूली गई है वह राशि भजनलाल सरकार ने वापस भेज दी है, जो राशि ले लो और रसीद वापस दे दो, इस तरह से पटवारी मनीष कुमार ने गरीब किसानों के साथ लगान वसूली के नाम पर धोखाधड़ी की है।