ऐसा हो जाए तो शहर की यातायात व्यवस्था सुधर जाए....

Update: 2024-07-29 18:53 GMT

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर की सड़को पर आये दिन लगते है जाम, शहरवासी आये दिन परेशान रहते है मगर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठको मे सिर्फ यातायात सुधारने के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जाती है। सोमवार को भी अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल की अध्यक्षता में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आये दिन शहर की सड़को पर लगने वाले जाम पर कोई ठोस निर्णय नही लिया गया। बैठक के दौरान सदस्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग के पीआर मीणा ने पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों की विभागवार अनुपालना रिपोर्ट से अवगत कराया।

बैठक में शहर की विभिन्न सड़को चैराहों पर लगी हुई ट्रैफिक लाईटों के सुचारू रूप से संचालन जेबरा क्रॉसिंग, लाइनिंग आदि लगवाने हेतु नगर परिषद व नगर विकास न्यास को अपने अपने क्षेत्र में रख-रखाव करने के निर्देश प्रदान किये गये। बैठक के दौरान एडीएम खोरवाल ने जिले से गुजरने वाले नेशनल एवं स्टेट हाईवे व शहरी क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में वाहन को खड़े करने वाले वाहन चालकों को समझाईश कर चालान करने के निर्देश प्रदान किये गये।

जिले में संचालित एवं खनिज क्षेत्र में चल रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने हेतु कैम्प आयोजित कर परिवहन पुलिस एवं खनिज विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किये गये। सभी नेशनल एवं स्टेट टोल बूथ पर ही रिफ्लेक्टर टेप लगाने एवं रात्रि में एनएच व अन्य सड़को पर दुर्घटनाओं को रोकने बाबत पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा निराश्रित पशुओं को हटाने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में चर्चा की गई कि शहर की सड़कों और चैराहों पर ऑटो बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं जिनके कारण दुघर्टनाओं का अंदेशा हमेशा बना रहता है।

प्रभारी यातायात ने अवगत कराया कि शहर में ऑटो स्टैंड हेतु 15 जगह चिन्हित कर सूची उपखण्ड अधिकारी को भिजवाई गई है। बैठक में डीटीओ तथा सीडीईओ को स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमएचओ को गुड सेमेरिटन योजना के प्रचार के संबंध में निर्देशित किया गया। सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सालयों को अधिक से अधिक में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में योजना संबंधी बैनर लगाने के निर्देश दिये गये। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को ट्रेफिक पार्क का भ्रमण करवाया जाकर उन्हे सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जा रही हैं तथा सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं एवं ट्रैफिक पार्क में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देश दिये गये।

Similar News