कलेक्ट्रेट के बाहर सीमेंट से लग रहे पेवर ब्लॉक नियम विरुद्ध : जाजू
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। बड़े अधिकारियों की अनदेखी के कारण नगर परिषद और नगर विकास न्यास वर्षा के जल को जमीन में नहीं जाने देने के लिए सीमेंट गिट्टी करके पेवर ब्लॉक बनाए जा रहे है जो नियमों के विपरीत है । यह काम अवैध रूप से हो रहा है ।
पीपुल्स फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने कहा है कि नियमों के अनुसार पेवर ब्लॉक रेत में बनाने जाने चाहिए जिससे की वर्षा का जल जमीन में उतर सके और वाटर लेवल ऊपर आ सके। जाजू ने कहा कि बड़े अधिकारियों की अनदेखी के चलते यह गलत काम हो रहा है। इसमें सुधार किया जाये और पेवर ब्लॉक सीमेंट गिट्टी लगाकर नहीं रेत में बनाये जाये ताकि बरसात का पानी जमीन में उतर सके जिससे कि जल स्तर ऊपर बढ सके और लोगों को पानी मिल सके। जाजू ने आरोप लगाया कि जिले के बड़े अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर भी नियमों का उल्लंघन हो रहा है, इस काम को रोकना चाहिए।