छात्रा का जबरन विवाह के लिए मजबूर करने को लेकर एबीवीपी ने कलेक्ट्री पर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी

Update: 2024-07-31 07:55 GMT
छात्रा का जबरन विवाह के लिए मजबूर करने को लेकर एबीवीपी ने कलेक्ट्री पर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा (सम्पत माली) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को एक छात्रा पर जबरन विवाह करने लिए दबाव बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

छात्र विशाल सिंह पुरावत ने बताया कि एक छात्रा का जबरन अपहरण कर उसका विवाह के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट पुलिस को भी दी हुई है लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि चौबीस घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आन्दोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

इसी तरह छात्रा अनिता लौहार ने बताया कि हमारी साथी छात्रा पर जबन विवाह करने का दबाव बनाने वालों पर एक महीने बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही हुई है। अगर आरोपियों को चौबीस घंटे के अन्दर नहीं पकड़ा गया तो एबीवीपी द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

Similar News