एसडीएम ऑफिस के बाहर करंट लगने से दो युवकों की बिगड़ी हालत, पुलिस ले गई थी पेश करने

By :  prem kumar
Update: 2024-08-13 13:20 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। झगड़ा कर शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार दो युवकों की एसडीएम ऑफिस के बाहर करंट लगने से हालत बिगड़ गई। दोनों को सुभाषनगर थाना पुलिस पेश करने वहां ले गई थी। युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों की जमानत हो चुकी थी और वे, एक चैनल गेट के पास खड़े थे।

सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि सुभाषनगर निवासी राजकुमार पुत्र भीमराज यादव व मोती बावाजी क्षेत्र निवासी विजय पुत्र राधेश्याम सोनी सहित 15 लोगों को सुभाषनगर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। इन लोगों को मंगलवार को एसडीएम के समक्ष पेश करने के लिए पुलिस टीम वहां ले गई। जहां इन लोगों को एसडीएम के समक्ष पेश कर दिया गया। राजकुमार व विजय को जमानत मिल गई थी। इसके बाद ये युवक एसडीएम ऑफिस के बाहर चैनल गेट के नजदीक खड़े थे, जहां ये दोनों गिर गये। दोनों ने करंट लगने की बात पुलिस से कही। इसके बाद दोनों को पुलिस टीम तत्काल जिला अस्पताल ले गई, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 

Similar News