सरस्वती विहार: युवक फांसी के फंदे पर झूलता मिला, दो दिन से था लापता
By : राजकुमार माली
Update: 2024-08-17 03:45 GMT
भीलवाड़ा (गोविंद पायक). प्रताप नगर थाना अंतर्गत मालोला रोड पर सरस्वती विहार कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की लाश आज उसी के मकान में लटकी हुई मिली जिससे आसपास के क्षेत्र में हडकंप मच गया।
मृतक के भाई सत्यनारायण लखारा ने बताया कि कैलाश चंद्र लखारा दो दिन पहले खाना खाकर गया था और उसके बाद नजर नहीं आया आज सुबह वह अपने ही कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला है। उन्होंने किसी तरह की परेशानी से इनकार किया है।
मृतक कैलाश चंद्र 45 वर्षीय की आत्महत्या की जानकारी मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके और पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।