गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

Update: 2024-08-22 09:29 GMT

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद आजाद शाखा की ओर से गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछडा स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ।

प्रकल्प प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत परिषद के शाखा अध्यक्ष विनीत शर्मा ने भारत विकाश परिषद के कार्यों को बताकर एव उपस्थित साथियों का परिचय करवाकर की गई। मुख्य वक्ता विनोद कोठारी ने कहा कि प्रत्येक बालक संस्कार युक्त जीवन से कठिन कार्यों को चुनौती देते हुए एक सफल व्यक्ति बन सकता है। समाज को सुचारू और उत्तरोत्तर कर्तव्यनिष्ठ बनाए रखने की महती भूमिका पर बल देते हुए शिक्षकों को सच्चा समाज सुधारक व प्रेरणास्रोत बताया ।

तत्पश्चात स्कूल के श्रेष्ठ 4 विद्यार्थियों राहुल गाडरी,अनीता गाडरी,पायल प्रजापत,मनीष बैरवा को प्रशस्ति-पत्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया और विद्यालय के सभी शिक्षकों का ऊपरना पहनाकर सम्मान किया गया । प्रदीप चौधरी ने विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि वे सदैव माता- पिता, गुरुजनों व बड़ों का सम्मान करेंगे। जीवन में कभी भी धूम्रपान या नशीली वस्तुओं का सेवन नहीं करेंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती लता सारस्वत, सतीश झंवर , हरीश पंवार शाखा सदस्य प्रशांत खटोड़, सावर जाजू आदि मौज्ूद रहे।

Similar News