कोटड़ी बालिका विद्यालय में मनाया शिक्षक दिवस
आकोला (रमेश चंद्र डाड) शरबती गाडोदिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डाक्टर राधा कृष्णन के जन्म दिन को " शिक्षक दिवस " के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उदय लाल सोनी ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्ष 1954 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित और 1963 में ब्रिटिश रोॅयल ऑर्डर ऑफ मेरिट की मानद सदस्यता प्राप्त सर्वपल्ली डोॅक्टर राधा कृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 को मद्रास प्रेसीडेन्सी में हुआ था। उनके अनुरोध पर 5 सितम्बर को शिक्षकों को समर्पित यह दिन गुरू शिष्य परम्परा को, उनके आपसी रिश्तों को महत्व देता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस शिक्षकों को आत्म निरीक्षण करने के साथ छात्र और छात्राओं में भी शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने एवम स्वस्थ वातावरण के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। उप प्रधानाचार्प शिरीन परवीन ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें दी और डोॅक्टर राधा कृष्णन के आदर्शों, सिद्धान्तों पर चलने की सार्थकता पर प्रकाश डाला।
शिक्षक दिवस पर सीनियर बालिकायें प्रार्थना स्थल पर होने वाली समस्त गतिविधियों से लेकर समारोह के अन्त तक अपनी प्रतिभा को मुखरित करती नजर आयी। कक्षा 12 की चंचल रेगर, सोनिया कंवर राठौड़, प्रिया जाट, अंजली सुथार, निकीता आचार्य आदि छात्राओं ने अलग अलग शिक्षिकाओं के अलग अलग परिधान / वेशभुषा पहनकर जुनियर कक्षाओं में विभिन्न विषयों में शिक्षण करवाया। अन्तिम कालांश में सभी छात्राओं ने अपने अपने आज के शिक्षण के अनुभवों को साझा किया तथा बालिकाओं ने आभार स्वरुप शिक्षकों को कार्ड, फूल भेंट किये। कई छात्राओं ने अपने उद्बबोधन में शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुये उनकी तारीफ की। समारोह में प्राध्यापक प्रियंका डागा, अनिता मेघवाल, शशिकला, व. अ. दिनेश जैन, महेन्द्र खटीक, शा. शि. सुमित्रा जाट, अरुणा जोशी, ज्योति पाराशर, श्री राम नायक, विजया त्रिपाठी, शिवराज कहार आदि ने सभी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। समारोह का संचालन संजीव कुमार ने किया।