लीलन मारी तेजल सिंगारो जाटों रो जायो सासरिये चालियों

Update: 2024-09-13 11:17 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सोपुरा गांव में गुरुवार रात्रि को एक शाम तेजाजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिस पर भक्तगण झुमने लगे । वीर तेजा नवयुवक मंडल समिति के सदस्यों ने बताया कि तेजा दशमी की पूर्व संध्या नवमी पर एक शाम वीर तेजाजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार बाल किशन चौधरी ने गणेश वंदना व गुरु वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की के बाद फुलडा ले आवो माली मारे घर आवेला भगवान...,लीलन म्हारो तेजल सिंणगारे जाटों रो जायो सासरिये चालियों.. आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी, वही प्रिया राजस्थानी ने सुण रे सांवरा मंडफिया वाला काली गाड़ी लाणी है...., तेजाजी थारी बदौरी में अलगोजा बाजे रे... आदि भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, इसके बाद आयुष शर्मा आकोला, फूलशंकर वैष्णव ककरोलिया माफी ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी । नृत्यांगना जन्नत जांगीड़, मुस्कान व जगदीश सुथार सवाईपुर ने अपने नृत्य से सबका मनमोहन लिया । भजन संध्या भौर तक चली, वही मध्य रात्रि को तेजाजी महाराज को खीर का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया ।।

Similar News