नाथ समाज की मीटिंग का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा |आज गोरखधाम मंदिर मालोला पर नाथ समाज योगी सेना युवा संघटन कि भव्य मीटिंग का आयोजन हुआ जिला अध्यक्ष ओम नाथ ने बताया मंदिर कमेटी ने हिसाब का लेखा-जोखा पेश किया और गोरखधाम मंदिर कमेटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोपीनाथजी देवा खेड़ा को बनाया गया और समाज के भामाशाह ओ ने बढ़-चढ़कर मंदिर निर्माण के लिए राशि बोली योगी सेना युवा संघटन में संयोजक बनाए लक्ष्मण नाथ जगदीश नाथ सचिव संतोष नाथ को बनाया गया मीटिंग में मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 प्रकाश नाथ जी महाराज सांवर नाथ जी महाराज मूल संघटन के जिलाध्यक्ष राम नाथ योगी हिंगलाज मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर नाथ वरिष्ठउपाध्यक्ष प्रभुनाथ शहर अध्यक्ष भारत नाथ जिलाप्रवक्ता सुरेशनाथ रायपुर अध्यक्ष सुखा नाथ सहाड़ा अध्यक्ष रमेश नाथ कोटड़ी अध्यक्ष कैलाश नाथ बनेड़ा अध्यक्ष लाला नाथ आसींद अध्यक्ष शिव नाथ कोषाध्यक्ष भंवर नाथ पूर्व जिलाध्यक्ष भेरू नाथ अर्जुन नाथ जगदीश नाथ उगम नाथ बाबू नाथ मुकेश नाथ शंभू नाथ एवं समाज के गणमान्य पंच पटेल मौजूद रहे