चरागाह से अतिक्रमण हटाने की गुहार, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By :  prem kumar
Update: 2024-09-24 07:55 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा तहसील के गरवाय गांव की चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापर भी सौंपा।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गरवाय गांव में स्थित चरागाह भूमि जो राजस्व रेकार्ड में दर्ज है। इस भूमि में भैरा पुत्र भूरा कालबेलिया, खुमा पुत्र भैरा कालबेलिया, पारस पुत्र खुमा कालबेलिया व सुमेर सिंह रावल, लादू पुत्र जोधा प्रजापत व अन्य लोगों ने अपने-अपने मकान होते हुये भी चरागाह भूमि में मकान बना दिये। भूपर पर अवैध रूप से पत्थर डालकर कब्जे किये और दीवारें खड़ी कर दी। ऐसे में मवेशियों के चरने के लिए समस्या आ रही है। गा्रमीणों ने उक्त अतिक्रमियों को चरागाह भूमि से बेदखल करने की मांग जिला कलेक्टर से की है। 

Similar News