भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलिया के मालीपुरा में बीती रात दुकान के बाहर सोये युवक की सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
दीवान रामसिंह ने बताया कि बिजौलियां निवासी भगवती लाल 44 पुत्र नंदकिशोर रावणा राजपूत बीती रात मालीपुरा में एक दुकान के बाहर सोया। मंगलवार सुबह भगवती लाल की लाश मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। दीवान सिंह का कहना है कि युवक बीमार चल रहा था। ऐसे में आशंका है कि बीमारी से उसकी मौत हुई है।