8 पंचायत में फसलें हुई बर्बाद सर्वे की मांग

Update: 2024-09-24 07:55 GMT

काछोला। काछोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत जस्सू जी का खेड़ा झांझोला सहित 8 पंचायत में दर्जनों गांव में बरसात से जल भराव से किसानो की फसले बर्बाद होने से किसानों ने जहाजपुर उपखंड अधिकारी के नाम काछोला गिरदावर प्रकाश मूंदड़ा को को ज्ञापन दिया और सर्वे करावाकर मुआवजे की मांग सरकार से की। झंझोला सरपंच जीएसएस अध्यक्ष दुर्गा लाल काबरा सरथला जीएसएस राधेश्याम कंजर के साथ सैकड़ो किसानों ने गिरदावर प्रकाश मूंदड़ा को दिए ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत जस्सू जी खेड़ा झंझोला सहित 8 पंचायतो में अधिक बरसात के कारण खेतों में खड़ी फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। ज्यादातर किसान अपनी फसल पर ही निर्भर रहते हैं जो सेठ साहूकारों से उधार लाकर खेतों की बुवाई करते हैं। बर्बाद हुई फसल से किसानों की स्थिति काफी ज्यादा दयनीय है। जिससे किसान अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। खराब हुई फसलों में मूंग उड़द मक्का मूंगफली व अन्य कहीं फैसले हैं किसानों ने गिरदावर प्रकाश मूंदड़ा को कहा कि फसलों का जल्दी से जल्दी गिरदावरी के निर्देश जारी कर काछोला की 8 पंचायतो में गिरदावरी करवाए जिससे सरकार से किसानों को राहत मिल सके।

किसान पूर्व जीएसएस अध्यक्ष भोजा गुर्जर ने बताया कि अत्यधिक वर्षा से मूंग उड़द मक्का मूंगफली की फसल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है जिसे मवेशियों का चारा बचना भी मुश्किल है। तत्काल किसानों को फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए ज्ञापन देने में नंदभवर सिंह, दोलाराम मीणा,शिवराज मीणा ,कैलाश मीणा,नारायण मीणा होकमा मीणा ,शंभू रैगर, भेरू लाल ,मगना मीणा शंभू अन्य सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

Similar News