शास्त्रीनगर निवासी रचित हरियाणा के और कार्तिक बने दिल्ली में जज

By :  vijay
Update: 2024-10-18 06:33 GMT

भीलवाड़ा,। भीलवाड़ा जिले के लिए गर्व की खबर है! शास्त्रीनगर नीलकंठ कोलॉनी निवासी 25 वर्षीय रचित तापड़िया ने 29वीं रैंक हासिल कर हरियाणा ज्यूडिशियरी सर्विस में जज के रूप में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने 2022 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर से लॉ में स्नातक किया। यह पहली बार है जब भीलवाड़ा जिले का कोई बच्चा हरियाणा ज्यूडिशियरी में जज बना है।

रचित के परिवार ने भी उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके पिता पवन तापड़िया व्यवसायी हैं और माता विनती तापड़िया जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में सदस्य (2018-23) रही हैं। रचित के बड़े भाई कार्तिक तापड़िया भी दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस (2018-19) में भीलवाड़ा के पहले जज बने वह वर्तमान में साकेत कोर्ट में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के पद पर आसीन हैं।

भीलवाड़ा दोनों भाईयों की सफलता पर गर्व करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। दोनो भाईयों की यह उपलब्धि जिले के लिए एक मिसाल है और युवाओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। सभी ने उनकी सफलता पर हृदय से बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

Similar News