धूमधाम से मनाया जा रहा है गुरू नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व

Update: 2024-11-15 08:46 GMT

भीलवाड़ा। सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व को देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सिंधु नगर स्थित गुरूद्वारे में गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 5:30 बजे गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया।

भारत की संत परम्परा के संत शिरोमणि और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव जी जन्म 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी नामक एक गांव में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में स्थित है। साल 2024 में आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानकदेव जी की 555वीं जयंती मनाई जा रही है।

विधायक अशोक कोठारी भी गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज ने हम सभी को ईश्वर की आराधना के प्रति प्रेरित किया। उनका जो संदेश था सत्य, न्याय और धर्म का संदेश दिया, भेदभाव को मिटाया और मित्रता, प्रेम, करूणा का संदेश दिया । भी के प्रति उनके भाव अच्छे थे । उनका यही कहना था कि मानव, मानव है और इसके प्रति हमारी मानवीयता बढे और सब के प्रति प्रेम का संदेश दिया ।

गुरूद्वारा में सुबह साढे पांच बजे से ही गुरूवाणी कीर्तन शुरू हुआ। प्रकाश पर्व पर संगत भी सेवा में लगी हुई है। आज दिन भर गुरू धर्म में सेवा और सिमरन करके संगत प्रकाश पर्व की खुशियां मनाएगी ।

Similar News