नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता एंव शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-10-23 06:52 GMT

भीलवाड़ा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र व मेरा युवा भारत संगठन के संयुक्त तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में उपखंड डूंगला के भटोली बगरिया ग्राम में नशीली दवा की लत और मादक पदार्थों के सेवन पर जागरूकता शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार कोरा.उ.मा. विद्यालय में सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम मे 15 से 29 वर्ष के युवा-युवतियों ने भाग लिया। इस दौरान ट्रेनर द्वारा नशा मुक्ति विषय पर ट्रेनिंग दी गई। मदर टेरेसा महिला मंडल डूंगला के निर्देशन मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य सरपंच ऊकार जी जाट ने कार्यक्रम के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐस आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा की देश के सभी युवाओं को अपने जीवन में नशे की लत से दूर रहना चाहिए , साथ ही अपने संपर्क के लोगो को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए | विशिष्ट अतिथि ओ.बी.सी अध्यक्ष भेरू लाल लोहार ने कहा की नशा सेहत के लिए हानिकारक है इससे न केवल शारीर को क्षति होती है, बल्कि नशा करने वाले का घर परिवार भी तबाह हो जाता है ऐसे में युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और दुसरो को भी नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करना चाहिए |

विशिष्ट अतिथि उपसरपंच कांता जैन एवं विद्यालय से कार्यवाहक प्रधानाचार्य बुद्धिप्रकाश जी मीणा एवं अर्जुन जी दादीच भी विचार रखते हुए युवाओं को नशे से दूर रहते हुए नशा मिक्त अभियान से लोगों को नशा नहीं करने के लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा नशे की ओर तेजी से बढ़ रहे है, इसे मानसिक व शारीरिक तनाव में रहते हैं, ऐसे में उन्हें जागरूक कर नशे की लत से दूर करना चाहिए। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान में रहे युवाओं को माय भारत किट जिसके अंतर्गत टी-शर्ट, कैप, पेन, माय भारत बेच,व डायरी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन सारांश श्वेता सामर ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री के नेतृत्व में ग्राम स्तर समस्त युवाओं के साथ फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 का भी आयोजन करवाया व बताया की केंद्र सरकार द्वारा यह आयोजन 02 अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2024 तक प्रत्येक ग्राम व ब्लॉक में होना है अंत में सभी अतिथियों ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया |इस अवसर पर , भगवंती तेली, सुंदर मेम, बगदीराम जी सर सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

Similar News