शक्ति नगर योजना की नीलामी को रुकवाने की मांग, नगर निगम आयुक्त को सौंंपा ज्ञापन, दी आन्दोलन की चेतावनी
भीलवाड़ा । नगर निगम द्वारा की जा रही शक्ति नगर योजना की नीलामी को रुकवाने के लिए जदीद खेड़ा निवासियों ने नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में नगर निगम कार्यालय में आयुक्त के समक्ष उपस्थित हुए। उन्होंने मांग की कि जदीद खेड़ा को न्याय दो हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाते हुए नगर निगम में आयुक्त कार्यालय के अंदर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की ।
नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने मांग कि की यह शक्ति नगर योजना काऑप्शन विवादित हो रहा है इसे तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए और संपूर्ण जांच करने के बाद ही आगामी तारीख पर निर्णय किया जाए यह आदेश तत्काल प्रभाव से निकाला जाये ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने जानकारी देते हुए आयुक्त से कहा कि जदीद खेड़ा आजाद हिंदुस्तान से पूर्व आटूण रियासत के ठिकानेदार द्वारा मेवाड़ दरबार से स्वीकृति लेकर नजराना राशि जमा कराकर आवासीय कालोनी काटी और विभिन्न व्यापारियों को यह भूखंड मेवाड़ दरबार की स्वीकृति से बेचे और मौके पर पामुद कराया । आजाद हिंदुस्तान होने के बाद यह आरजी नगर पालिका के पास आई और तत्कालीन आयुक्त ने जिला कलेक्टर से मांग की कि हम सभी जदीद खेड़ा के निवासियों को विकास शुल्क लेकर के नई आबादी में इनको भूखंड देंगे और पामूद कराएंगे तब से लेकर अब तक नगर पालिका से नगर परिषद नगर परिषद से नगर निगम जदीद खेड़ा निवासियों को गुमराह कर रही है और अधिकांश व्यक्ति न्यायालय की शरण में है । न्यायालय ने इस स्थगन आदेश दे दिया है सभी तीन आराजी जिनके ऊपर शक्ति नगर योजना बनी है उस पर अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या तीन भीलवाड़ा द्वारा मुकदमा नंबर 11 सन 2015 से इसके आदेश दिया गया है यह मुकदमा वर्तमान में जारी है और stay जारी है इसका stay नहीं हटा है अगर इसका ऑप्शन किया जाता है तो कोर्ट की अवमानना होगी जो सरासर गलत है जदीद खेड़ा बहुत पुरानी कॉलोनी है वर्तमान में जो सभी लोग उपस्थित हुए हैं अधिकांश के पिताजी के द्वारा खरीदी कॉलोनी है दो पीढ़ी के द्वारा संघर्ष किया जा रहा है फिर भी नगर निगम न्याय नहीं कर रही है महापौर जो की जनता के प्रतिनिधि हैं प्रथम नागरिक हैं उनको जनता क्यों मदद करनी चाहिए वही रक्षक ही रक्षक बनने का प्रयास कर रहे हैं जो सरासर गलत है आयुक्त से बार-बार निवेदन किया कि कोर्ट की आदेश की अवमानना ना करें और stay होने से तत्काल प्रभाव से ऑप्शन को निरस्त किया जायेे।
ठिकानेदार भंवर सिंह पुरावत आटूण ने जानकारी देते हुए बताया कि जदीद खेड़ा उनके दादाजी के द्वारा कटी हुई कॉलोनी थी नियमानुसार कॉलोनी थी । वहां के नागरिकों को न्याय दिया जाए उनके साथ अन्याय हो रहा है । अगर ऑप्शन निरस्त नहीं किया गया और हठधर्मिता अपनाई गई तो भूख हड़ताल जैसे कदम उठाए जाएंगे जिसकी समझ जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन करने वालों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष शिवराम खटीक ,सुनील दत्त शर्मा, भंवर सिंह पुरावत, भगवत सिंह भंडारी, रघुनाथ सिंह पुरावत आटूण्, मदन सिंह चौहान, लाल सिंह पुरावत आटूण्, बद्री सिंह राठौड़, प्रेम सिंह चंडालिया, शेर मोहम्मद अब्दुल इश्क, देवी सिंह झाला, सुरेश सुराणा, प्रताप सिंह पुरावत, ईश्वर सिंह पुरावत आटूण्, उदय सिंह पुरावत आटूण्, कैलाश चौधरी, राजेंद्र जैन, सेवा सदन समिति के पंकज बिश्नोई सहित जदीद खेड़ा निवासी उपस्थित थे।