पानी है खूब , फिर भी नहीं मिलता पीने का पानी
आकोला( रमेश चंद्र डाड) बरुन्दनी में अपर्याप्त और अनियमित पेयजलापूर्ति के कारण ग्रामीण एक पखवाड़े से अत्यधिक परेशान हो रहे है। दीपोत्सव के अवसर पर भी ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ा।
बरुन्दनी के चौक का मन्दिर , राजपूत मोहल्ले और आसपास की गलियों में एक पखवाड़े से पेयजल की अपर्याप्त आपूर्ति के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे है। बसंता वैष्णव , नन्द कुमार सोमानी ने बताया कि चौक के मन्दिर के आसपास के मोहल्लों में ग्रामीण पेयजल के लिए एक पखवाड़े से परेशान है। पेयजल आपूर्ति करने वाला कर्मचारी जानबूझ कर पेयजलापूर्ति नहीं करता है। चौक के मन्दिर के समीप के वाल को इधर उधर अधिक घुमा देता है।
बरुन्दनी में चम्बल पेयजल योजना के अंतर्गत पेयजलापूर्ति होती है। इसके अतिरिक्त पुरानी व्यवस्था के तीन नलकूप और जल संग्रहण की टंकियां भी है फिर भी ग्रामीणों को जानबूझकर पेयजल नहीं दिया जाता है। ग्रामीण परेशान है।
"चौक का मन्दिर क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुझे आज पेयजल की परेशानी से अवगत कराया। स्थानीय कर्मचारी की लापरवाही सामने आई है । अगर सुधार नहीं करेगा तो अधिकारियों को अवगत कराएंगे । गजेंद्र कुमार तेली सरपंच बरूंदनी