दांथल माइनर को खोलने की मांग, किसानों ने कलेक्ट्री पर किया प्रदर्शन
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । मेजा बांध की नहर का पानी टेल तक पहुंचाने की मांग को लेकर व नहर को खोलने की मांग को लेकर दांथल के ग्रामीणों ने कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
दांथल सरपंच लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य नहर से दांथल माईनर जो नहर के चालू होने के साथ ही खोल दिया जाता है परन्तु वर्तमान में बार बार बन्द करवाया जा रहा है जिससे अभी आठ दिनों से दांथल गांव में पानी नहीं पहुंच पा रहा है और रेलणी नहीं हो पा रही है। वहीं किसानों ने खेतों में बीज बो दिया है जिससे नुकसान होने का अंदेशा है। सरपंच सिंह ने बताया कि इस माइनर से 6 गांवों में पानी जाता है, लगभग चार हजार बीघा में पिलाई होती है लेकिन अभी तक माइनर को नहीं खोला जा रहा है। चेतावनी दी कि अगर दांथल माईनर को नहीं खोला गया तो सभी गांववासी कलेक्ट्री के बाहर भूख हड़ताल करेंगे।