बाप-बेटे सहित अन्य पर हमला, जेसीबी पर पथराव, थाना इंचार्ज पर आरोपित से मिले होने का आरोप, जांच उच्चाधिकारी से कराने की मांग

By :  prem kumar
Update: 2024-11-21 08:26 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। बाज्याखेड़ी में बाप-बेटे सहित अन्य लोगों पर लाठियों व पत्थरों से हमला कर जेसीबी से पथराव करने के मामले की जांच उच्चाधिकारी से कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पहुंच कर एसपी को ज्ञापन दिया। इसमें बागौर थाना इंचार्ज महेंद्र मीणा पर आरोपित से मिले होने का आरोप भी लगाया है।

बाज्याखेड़ा एवं गणेशपुरा के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को गुरुवार को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया कि 20 नवंबर को उनके गांव के नंदराम गाडरी अपने खेत के रास्ते को सही कर रहा था, तभी सत्यनारायण जाट, ओमप्रकाश जाट, आनंद जाट व प्रहलाद जाट लाठियां लेकर आये और नंदराम गाडरी, देबीलाल गाडरी, मोहनलाल गाडरी, काना गाडरी, बजरंग गाडरी, सत्यनारायण गाडरी के साथ लात-घुंसों व लाठियों से मारपीट शुरु कर दी। जेसीबी पर पत्थर फैंक कर कांच तोड़ दिये। जेसीबी चालक से भी मारपीट की। नंदराम गाडरी का सिर फट गया और एक हाथ फ्रैक्चर हो गया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी गाली-गलौच की। नंदराम की काकी बीच-बचाव करने आई तो उससे भी अभद्रता की। रामनवमी व मांदलिया, सोने की चैन छीन ली। घटना के तुरंत बाद बागौर थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर प्रकरण 168/24 दर्ज किया। आरोपितों ने भी पीडि़त पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी। सत्यनारायण जाट खुद को आरएसएस का पदाधिकारी बताते हुये कहता है कि उसका कोई बाल बांका नहीं कर सकता। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बागौर थाना इंचार्ज महेंद्र मीणा पर आरोपितों से मिले होने का आरोप लगाते हुये बताया कि वे, पीडि़त पक्ष को ही फटकार लगा रहे हैं। ऐसे में इस मामले की पत्रावली तलब कर जांच उच्चाधिकारी से कराने व आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

Similar News