पंजीयन व्यवस्था को किया सुचारू

Update: 2024-11-21 05:50 GMT

भगवानपुरा  ( कैलाश शर्मा ) जिले के मॉडल ब्लॉक में आयोजित 57 राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के अंतिम दिन  पंजीयन काउंटर पर प्रतिभागियों एवं अतिथि अध्यापक अध्यापिकाओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई पंजीयन प्रभारी विनोद कुमार शर्मा एवं संतोष कुमार विश्नोई ने पंजीयन व्यवस्था को सुचारू करते हुए सभी को आवश्यक निर्देश दिए l

Similar News