कोटा में से कोटा आरक्षण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया
भीलवाड़ा हलचल -राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच के तत्वावधान में मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा को जनसंख्या के अनुपात में कोटा में से कोटा आरक्षण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। विधायक भड़ाना ने विधानसभा में आरक्षण का मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि हरदेवलाल भील मांडल, युवा जिला अध्यक्ष सांवरलाल भील भीलवाड़ा, जिला महासचिव ईश्वर लाल भील आसींद, मांडल ब्लाक अध्यक्ष रामदेव राजा भील कोटडी ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल भील ,सुवाणा ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल भील सेमलिया, उदय लाल भील नगर अध्यक्ष भीलवाड़ा, जिला सांस्कृतिक मंत्री गोपाल लाल भील भीलवाड़ा, रामकुंवार भील जहाजपुर, रामस्वरूप भील शाहपुरा, कमलेश भील युवा कार्यकर्ता आसींद सहित भीलवाड़ा जिले के युवा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।