एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर कल से
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-04 08:02 GMT
आकोला( रमेश चंद्र डाड) सिंगोली में एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन 5 दिसम्बर गुरुवार से 11 दिसम्बर बुधवार तक आयोजित होगा।
समाजसेवी राधेश्याम सेन ने बताया कि शिविर प्रभारी डॉ आशीष चौधरी प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तथा अपराह्न 3.30 बजे से 6.30 बजे तक बिना दवा के दमा, कब्ज,खांसी, साइटिका,कमर दर्द , बीपी,शुगर, सिर दर्द सहित अन्य व्याधियों का उपचार करेंगे। पंजीयन शुल्क 50 रुपए रहेगा।
शिविर की तैयारियों में सिंगोली सरपंच राकेश कुमार आर्य , मन्दिर प्रबन्धक अर्जुन सिंह सोलंकी , मन्दिर भण्डारी सुरेन्द्र कुमार पाराशर , राजेन्द्र सिंह पुरावत , मूल चन्द रेबारी,फतह लाल सेन आदि जुटे हुए है।