फुल जी की खेड़ी में श्यामगढ़ रोड पर बदमाशों ने एक दुकान का ताला टूटा

By :  vijay
Update: 2024-12-04 14:23 GMT

लाडपुरा शिव लाल जांगिड़ मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के फुल जी की खेड़ी में बदमाशों ने एक दुकान के ताले तोड़ दिये।जानकारी के अनुसार फुल जी की खेड़ी में देवेन्द्र सिंह दरोगा की दुकान के बदमाशों ने ताले तोड़ दिये।देवेन्द्र सिंह ने बताया की अज्ञात चोरों ने दुकान ग्राम फुल जी की खेड़ी में श्यामगढ़ रोड पर लगी हुई है जिसमे दिनाक 03.12.2024 को रात्रि में न जाने कोई व्यक्ति देवेन्द्र सिंह की दुकान का ताला तोड कर किराणे का सामान था जो सभी भर कर ले गये है जो करीबन 15000 रूपये के आस पास है जिसकी जानकारी देवेन्द्र सिंह ने आस पास की तो कही पर भी पता नहीं चला है ओर दुकान से गेस का सिलेन्डर व चुल्हा भी ले गये है,देवेन्द्र सिंह ने चोरों की रिपोर्ट मांडलगढ़ थाने में दर्ज करवाई 

Similar News