रामधाम में गीता महोत्सव 5 से, स्वामी अनन्तदेव देंगे प्रवचन
By : vijay
Update: 2024-12-04 15:06 GMT
भीलवाड़ा । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में गीता जयंती महोत्सव 5 दिसम्बर से मनाया जाएगा। प्रवक्ता गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि महोत्सव में 5 से 11 दिसम्बर तक रोज सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक राष्ट्रीय संत स्वामी अनंत देव गिरी (वामदेव ज्योर्तिमठ, वृन्दावन) के मुखारविंद से सप्त दिवसीय गीता ज्ञान होगा। इसका विषय आज के युग धर्म में सनातन को कैसे बचाये ज्वलंत चिंतन, बढ़ेंगे तो कटेंगे होगा। महोत्सव की तैयारी को लेकर ट्रस्ट अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मानसिंहका, उपाध्यक्ष हेमंत एवं दीपक मानसिंहका, सचिव अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन में राकेश सिंहल, संजीव गुप्ता, कन्हैयालाल मून्दड़ा , नवरत्न पारीक, ओम गोयल, मधु पटवारी, भंवर शर्मा जुटे है।