जालेश्वर तालाब के पास फैली गंदगी का स्थाई समाधान एवं तालाब की पाल पर दीवार निर्माण हेतु एसडीपीआई ने सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2024-12-04 15:17 GMT

मांडलगढ़ |  बुधवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया मांडलगढ़ विधानसभा कमेटी सचिव असलम रंगरेज ने नगर पालिका उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि कस्बे में जालेश्वर तालाब के किनारे पुरानी आबादी स्थित मस्जिद के बाहर बहुत ही ज्यादा ही गंदगी रहती है, जिसकी वजह से वहां आने जाने वाले राहगिरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस गंदगी के चलते तालाब का पानी भी दूषित होता जा रहे हे, जिसकी वजह से आस पास के निवासियों को कई बार बीमारियों का सामना करना पड़ता है ,साथ ही वहीं पास ही जालेश्वर तालाब की पाल की दीवार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त ओर जर्जर हो चुकी है,तालाब की दीवार टूटी हुई होने की वजह से ही पूर्व में भी एक बच्चे की तालाब में गिरने से मृत्यु हो चुकी हे ।

विधानसभा मेम्बर निसार आसाम ने उपखंड अधिकारी महोदय के समक्ष मांग रखी की जलेश्वर तालाब के चारों तरफ जहां भी दीवार टूटी हुई हे उसकी जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जाए ,एवं पुरानी आबादी मस्जिद के पास नगर पालिका की तरफ से एक बड़े कचरा पात्र की व्यवस्था की जाए, ताकि वहां फैली गंदगी से मोहल्ले वासियों को निजात मिल सके ।

इसपर S.D.M. साहब ने जल्द ही साफ सफाई का कार्य करवाने एवं मस्जिद के पास एक कचरा पात्र रखवाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अल्फाज हुसैन पठान,

मेंबर- अनीश आसाम,अकील पठान,आसिफ अमला,सोयल आसाम,ताजीम पठान,अल्ताफ पठान,नाजिम पठान,समीर मंसूरी,आदि मौजूद रहे ।

Similar News