सिंगोली में भागवत कथा कल से
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-04 08:01 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड) सिंगोली में भागवत कथा का आयोजन 5 दिसम्बर गुरुवार से 11 दिसम्बर बुधवार तक होगा। जिसकी तैयारियां अन्तिम चरण में चल रही है।
धाकड़खेड़ी के पूर्व उप सरपंच नारायण लाल धाकड़ ने बताया कि 5 दिसम्बर गुरुवार की प्रातः 8 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा व्यास प्रेम नारायण प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक भागवत कथा के प्रवचन देंगे। भागवत कथा के लिए पांडाल का निर्माण किया जा रहा है।