कांता की मौत को हत्या बताकर ग्रामीणों ने किया मांडल थाने पर प्रदर्शन, हत्यारे को फांसी देने की पुलिस से की मांग

By :  prem kumar
Update: 2024-12-04 07:20 GMT

 मांडल (सोनिया सागर)। दो दिन पहले घर में ही फंदे से झुलती मिली कांता बलाई की मौत को हत्या बताते हुये बुधवार सुबह ग्रामीणों ने मांडल थाने पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। लोगों ने हत्यारे को फांसी दो के नारे लगाये।

मिली जानकारी के अनुसार, मेजा गांव में कांता बलाई 30 का दो दिन पहले उसी के घर के आंगन में रस्सी के फंदे से लटका शव मिला था। इस दौरान उसका पति व बेटियां कमरे में सो रही थी। पति भैंरूलाल का कहना था कि घटना के दौरान वह जिस कमरे में सो रहा था, उस कमरे का दरवाजा बाहर से कुंदी लगाकर बंद किया हुआ था। पीहर से आये कांता के पिता भैंरू लाल ने कांता की हत्या की आशंका जताते हुये मांडल थाने में रिपोर्ट दी। साथ ही पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद

बुधवार को मेजा ग्राम से सैकड़ों महिलायें व पुरुष मांडल थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। इन लोगों ने कांता की मौत को हत्या बताते हुये आरोपित को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी और अपराधी जो भी हो, उसे बक्सा नहीं जायेगा। इसके बाद ही ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो सका।  

Similar News