प्रदेश महामंत्री माली करेंगे सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का उद्घाटन
भीलवाड़ा । माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर के तत्वावधान में 1 मार्च 2025 फूलेरादोज को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज संस्थान के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संस्थान का अस्थाई व सामूहिक विवाह सम्मेलन के पंजीयन हेतु कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।
माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर के अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि 1 मार्च 2025 को फूलेरादोज पर आयोजित होने वाले माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के वर-वधुओं के पंजीयन के लिए अस्थाई कार्यालय पुर स्थित बजरंगपुरा चौराहे पर दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 10ः30 बजे विधि-विधान से पूजा अर्चनाकर खोला जायेगा। कार्यालय का उद्घाटन राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली द्वारा मोलीबंधन खोलकर कार्यालय का शुभारंभ किया जायेगा, जहां पर समाज के जोड़ों का पंजीयन करने के साथ ही सम्मेलन संबंधित सभी कार्याें का संचालन भी इस कार्यालय द्वारा किया जायेगा। कार्यालय में स्थाई तौर पर विवाह समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य सहित समाज के गणमान्य लोग भी शिरकत करेंगे।