दिव्यांग की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है .. श्रीजी

By :  vijay
Update: 2024-12-03 14:13 GMT

भीलवाड़ा -दिव्यांग होने के बावजूद पूरे परिवार का पालन पोषण करने वाली महिलाओं को जब सिलाई मशीन व ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैसाखियॉ, गरम कम्बले मिली तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे, तथा लाभान्वितों ने इस कार्य के लिए संस्था सदस्यों को खुब दुआएॅ दी ।

संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष भैरूसिंह टाक ने बताया कि मांडल पंचायत समिति सभागार में विकलांग हेल्प लाइन संस्थान की और से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाथद्वारा-श्रीनाथजी मंदिर के श्रीजी परिवार के मुख्या धर्माचार श्रीश्री 1008 श्रीजी मदन जी दवे महाराज ने इस अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा -’ दिव्यांगो को रोजगार के लिए प्रेरित करना ही सच्ची मानव सेवा है, उन्होने संस्था के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मांडल विधायक उदयलाल भडाणा ने कर बताया कि सहायता कार्यक्रमो के माध्यम से दिव्यांगो को मुख्यधारा से जोडना बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एसडीएम सी.एल.शर्मा ने कहा ’- दिव्यांगो की सहायता कर उन्हें रोजगार से जोडकर समाज में उचित स्थान दिलाने का संस्थान पुनित कार्य कर रही है ।

संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष भैरूसिंह टाक ने बताया कि दिव्यांग, विधवा व जरूरतमंद महिलाओं को 21 सिलाई मशीने, दिव्यांग व विधवा महिलाओं को रोजगार के लिए निःशुल्क दी गई तथा 5 ट्राई साईकिले व 5 व्हील चेयर, 10 बैसाखियॉ व 31 गरीब महिलाओं को सर्दी से बचाव के लिए गरम कम्बल वितरित की गई ।

समारोह में संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष भैरूसिंह टाक का श्रीजी महाराज ने दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।

इस कार्यक्रम में डॉ. अपूर्वा शास्त्री, कौेशल श्रीमाल, रघुवीर मिततल ममता मोदानी, सुनील सोमानी का सहयोग रहा। उपस्थित समाजसेवी मंजू पोखरना, ओ.पी. सेन, नागेन्द्र सिंह जामोली, कैलाश शर्मा, हिम्मतसिंह गहलोत, नारायण सिंह चारण, विनोद अग्रवाल मदन मोहन त्रिपाठी, फड चित्रकार रक्षित टाक वन क्षैत्रीय अधिकारी प्रशान्त भट्ट, समाज कल्याण अधिकारी दिनेश, तहसीलदार मांडल, बीडीओ मांडल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कवि रोनी राज ने किया ।

Similar News